ललितपुर, नवम्बर 22 -- मड़ावरा। तहसील क्षेत्र की सहकारी समितियों पर यूरिया व डीएपी की किल्लत बनी हुई है। किसानों का आरोप है कि लाइन लगाने के बाद भी उनको यूरिया व डीएपी नहीं मिल पा रही है। जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद यह हालात बने हुए हैं। किसानों ने बताया कि समितियों पर खाद मिल नहीं पा रही है जबकि निजी दुकानदार मनमानी करने पर उतारू हैं। एमओपी के साथ ही यूरिया देते हैं। एमओपी न लेने पर यूरिया नहीं दे रहे हैं। निर्धारित के बजाए 400 रुपए में यूरिया दी जा रही है। तहसील क्षेत्र में इसी दर पर यूरिया की बिक्री हो रही है। साधन सहकारी समितियों में डीएपी यूरिया की उपलब्धता न होने से किसानों को दर दर भटकना पड़ता है। सचिव ने बताया कि डिमांड किया गया है। जल्द ही यूरियाऔर डीएपी उपलब्ध हो जाएगी। - महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरुक मड़ावरा। महिलाओ...