भदोही, अक्टूबर 15 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। रबी फसलों की तैयारियों के बीच खाद की कमी से जूझ रहे किसानों को विभाग ने राहत देने का काम किया है। डीएपी, यूरिया जिले में पर्याप्त मात्रा में है। जिसका विवरण गत दिनों डीएम के आदेश पर जारी किया गया था। बता दें कि आगामी दिनों में जनपद में धान फसल की कटाई होने वाली है। इसके साथ ही आलू, प्याज, चना, मटर आदि फसलों की छींटाई एवं बोआई का क्रम भी चल रहा है। ऐसे में यूरिया एवं डीएपी की कमी के कारण किसानों को मुसीबत से दो चार होना पड़ रहा था। मामले की जानकारी आला अफसरों को होने के बाद उससे विभाग को अवगत कराया गया। जिले में 52 समितियां संचालित हैं। राम प्रकाश, एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि सभी समितियों पर खाद भेज दिया गया है। कहा कि समिति पर खाद उपलब्ध होगी। किसानों का कहना है कि जब खाद की ज्यादा जरूरत होती है, तब...