शाहजहांपुर, मई 8 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी बैठक कलेक्ट्रेट में की गई। जिसका उद्देश्य सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण एवं उनके प्रभावी संचालन को कार्ययोजना तैयार करना था। सहकारिता विभाग ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। डीएम के निर्देशन पर जनपद की नवगठित समितियों को गोदाम निर्माण को समुचित भूमि उपलब्ध कराई जाने के लिए संबंधित एसडीएम से अधिकारी आपसी समन्वय से उक्त प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न कराएं। इसके अतिरिक्त 94 समितियों के कंप्यूटरीकरण के लिए चयन करते हुए उन्हें 30 जून 2025 तक ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। समितियों के विकास को गति देने को पारंपरिक व्यवस्था के साथ नवाचार को अपनाने की आवश्...