आजमगढ़, दिसम्बर 29 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संयुक्त सचिव सहकारिता, भारत सरकार सिद्धार्थ जैन ने सोमवार को विकास खंड पल्हना स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति जमुई चक भटौली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समिति में खाद, बीज, उर्वरक की उपलब्धता के साथ ही धान खरीद के बारे में जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में अधिक से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन कर सदस्यता बढ़ाई जाए। किसानों को उनके खेतों की खतौनी देखकर अनुमन्य मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराएं। समितियों का व्यावसायिक टर्नओवर बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि कोऑपरेटिव बैंक की सहायता से समितियों को लोन उपलब्ध कराएं तथा उसी लोन से किसानों को भी लोन दिया जाए। संयुक्त सचिव ने कहा कि समिति को पारदर्शी बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन प्रक्रिया का अनुपालन करें। उन्होंने एआर क...