गंगापार, जून 4 -- भारत सरकार द्वारा मिशन वात्सल योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का गठन करने का प्रावधान किया गया है। जिसमें विकास खंड करछना के सभागार में बुधवार को एक शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के कार्य पर फोकस किया गया। बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए काम करने की योजना को तैयार करने का एक ढांचा तैयार किया गया, जिसमें बच्चों के संरक्षण एवं कल्याण से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने आदि मुद्दों को हल करने एवं बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियां को सहायता प्रशिक्षण प्रदान करना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में राम शिरोमणि तिवारी, अभिनव सिंह, मंजू पाल, डॉ योगेंद्र प्रताप आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...