गंगापार, फरवरी 13 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड मेजा अंतर्गत आने वाली क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों सुजनी, इटवा, सिरहिर, पिपरांव, पथरा आदि में यूरिया का पूरी तरह से अभाव है। दूसरी तरफ जिन किसानों ने अपने खेतों में सिंचाई कर लिया है उन्हें अब अपने गेहूं में यूरिया छीटने की अत्यधिक आवश्यकता है। समिति पर खाद न मिलने के चलते किसान मजबूरी में क्षेत्र के बाजारों से निम्न क्वालिटी की खाद उच्च दाम देकर खरीदने को विवश है। कुम्भ मेला के चलते बाजारों में भी पर्याप्त यूरिया उपलब्ध न होने से बहुत से किसानों को बिना खाद के ही निराश होकर घर वापस लौटना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...