नई दिल्ली, जुलाई 3 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य समिक भट्टाचार्य को गुरुवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का नया अध्यक्ष घोषित किया गया। वह 2026 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। किसी भी अन्य उम्मीदवार ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया इसलिए 61 वर्षीय भट्टाचार्य को निर्विरोध चुना गया। कोलकाता के साइंस सिटी में एक सम्मान समारोह के दौरान उनके निर्वाचन की घोषणा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...