पटना, दिसम्बर 8 -- बिहार में पिछले दो से तीन वर्षों में भूमि और भवनहीन विद्यालयों को दूसरे नजदीकी स्कूल से जोड़ा (समाहित) या टैग किया गया है। इनमें से आवश्यकतानुसार कुछ स्कूल समाहित से मुक्त कराए जा रहे हैं। पहले चरण में चार दिसंबर को 33 स्कूलों को मुक्त कर एक नई यूनिट के रूप में लाया जा रहा है। ये ऐसे स्कूल हैं, जिन्हें स्कूल भवन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गयी है। ये स्कूल अररिया, समस्तीपुर, लखीसराय, सहरसा, सीवान, बेगूसराय और औरंगाबाद जिले के हैं। अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में संविलियन (शामिल) किए गए स्कूल मुक्त किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...