रांची, नवम्बर 18 -- रांची। रांची डीसी के निर्देश पर सदर अनुमंडल कार्यालय द्वारा बुधवार को सुबह 10:30 बजे से समाहरणालय भवन ब्लॉक-बी के कमरा संख्या 215 में रक्तदान शिविर सह मेडिकल कैंप का आयोजन जाएगा। इसमें समाहरणालय के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों से सहभागिता का अनुरोध किया गया है। आम नागरिकों, आगंतुकों से भी रक्तदान कर मानवीय कार्य में योगदान देने की अपील की गई है। प्रशासन ने कहा कि रक्तदान महादान है और सामूहिक प्रयास जरूरतमंदों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...