सीवान, दिसम्बर 24 -- सीवान। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत समाहरणालय परिसर से एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई। पीड़ित दरौंदा थाने के सवान विग्रह निवासी सूरज कुमार सिंह ने नगर थाने में लिखित आवेदन देकरशिकायत दर्ज कराई है। आवेदक ने अपने आवेदन में बताया है कि सोमवार को वह अपने पेट्रोल पंप से संबंधित कागजात जमा करने के लिए जिला पदाधिकारी कार्यालय के सामान्य शाखा में आए थे। इस दौरान उसने अपनी बाइक समाहरणालय के पूर्वी गेट के पास बाहर खड़ी की थी। कार्यालय से बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक वहां मौजूद नहीं थी। नगर थाना प्रभारी से मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...