बांका, मई 5 -- बांका। एक संवाददाता बांका समाहरणालय परिसर से शनिवार शाम कलेक्ट्रेट के एक कर्मी की अपाचे बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया।जिसके बाद पीड़ित ने घटना की प्राथमिकी भी टाउन थाना में दर्ज कराई।घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे को पुलिस तलाशने में जुट गई साथ ही शहर के सभी चौक चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया।इसके बाद चोरों द्वारा चोरी किए गए बाइक को कलेक्ट्रेट के गेट के समीप दुबारा लगाकर फरार हो गया।रविवार को बांका पुलिस ने चोरी के बाइक को बरामद कर थाना लाया और पीड़ित को इसकी जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...