लोहरदगा, मई 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। जंगली हाथियों का झुंड नया समाहरणालय भवन के पास पहुंच गया। इससे लोहरदगा शहर के इस क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल है। बचाव दल हाथियों को सुरक्षित खदेडने का प्रयास में लग गए हैं। समाचार लिखे जाने तक हाथियों का झुंड आदर्श नगर क्षेत्र में था। जानकारी के मुताबिक हाथी दोपहर के समय नेशनल हाईवे 148 ए सेरेंगहातू से होते हुए जुरिया और फिर मन्हो क्षेत्र में गया। मन्हो से होते हुए पतराटोली- बिजली ऑफिस के पीछे स्थित एसपी मुखर्जी सरस्वती शिशु मंदिर के निकट स्थित नाले से होते हुए आदर्श नगर, नया समाहरणालय भवन और टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे शांति नगर किस्को मोड-देवस्थल क्षेत्र पास बैठ गया है। विशाल के हाथी के शहरी क्षेत्र में आने से पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। लोगों ने सोशल मीडिया में सतर्क व सजग र...