मिर्जापुर, फरवरी 5 -- मिर्जापुर,संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के तहत नगर के लालडिग्गी स्थित रानीकर्णावती कंपोजिट विद्यालय में पांच दिवसीय नोडल टीचर्स समावेशी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा हो गया। मास्टर्स ट्रेनर मिथलेश तिवारी,स्पेशल एजुकेटर संजय कुमार सिंह, जय प्रकाश विश्वकर्मा ने ट्रेनिंग दी। प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा के संकल्पना,महत्व,नि:शक्त अधिकारी अधिनियम 2016,नई शिक्षा नीति में दिव्यांगों को दिए जाने वाले प्रोत्साहन, सुविधाओं और उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से स्पेशल एजुकेटरों को विस्तार से समझाया गया। सिटी ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी रवींद्र शुक्ल के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...