लखनऊ, दिसम्बर 15 -- पारा के मोहान रोड स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 341 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। धूमधाम से आयोजित कार्यक्रम में 10 पुरोहितों ने 336 हिन्दू जोड़ों का विवाह एवं एक मौलवी ने पांच मुस्लिम जोड़ों का निकाह सम्पन्न कराया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गोंड ने सभी जोड़ों को उपहार और आशीर्वाद दिया। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामाजिक समरसता को बढ़ाने और सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने के उद्देश्य से गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह हेतु 2017 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रारंभ की थी। इसमें पहले कन्या को 51 हजार की धनराशि सहित अन्य सामान दिया जाता था। इसको मुख्यमंत्री ने बढ़ाकर एक लाख कर दिया है, जिसमें कन्या के ख...