बदायूं, सितम्बर 11 -- समारोह में शिक्षक किए सम्मानित कादरचौक। बीआरसी केंद्र असरासी पर सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती देवी के समक्ष बीईओ दिलीप कुमार ने दीप किया। वीरेंद्र सिंह, शाइस्ता परवीन, सौदान सिंह को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद असरार (सेवानिवृत्त) उच्च प्राथमिक विद्यालय ककोड़ा एवं डॉ. जुगल किशोर उच्च प्राथमिक विद्यालय असरासी, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रवीण कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगपुर पुख्ता एवं ह्रर्देश चंद्र माथुर प्राथमिक विद्यालय चतुरी नगला जैसे गौरव शिक्षकों को भी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव, मंत्री तरकीब दानिश, कोषाध्यक्ष कामिनी रानी, उपाध्यक्ष मोहम्मद जुबेर खान, सोमेश चंद्र, मुकेश यादव, राजीव ...