सीतामढ़ी, अप्रैल 15 -- पुपरी। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति शाखा पुपरी के द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पीड़ित मानवता के लिए रक्तदान करने वाले रक्तदानियों को सम्मानित किया गया। अध्यक्षा गीता जालान के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरज गोयनका, सुशील केजरीवाल आदि ने ने रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में निशि केजरीवाल, गोविंद कुमार, सत्या जोशी, संजय राय, राजेश जालान, रिंकी जालान, बिक्रम जालान, गोविंद टिबरेवाल, बबलू कुमार, रंजीत मित्तल, कृष्णा सर्राफ, मयंक अग्रवाल, पिंटू कुमार, निखिल चौधरी, तुषार जालान, सत्यव्रत जोशी, प्रियेश कुमार आदि रक्तवीरो को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर नीलम केजरीवाल, श्वेता टिबरेवाल, प्रियंका अग्रवाल, संगीता सुन्दरका, प्रीति बाजोरिया, मधुलिका अग्रवाल, ...