सीतापुर, मई 23 -- लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में हो रहे समारोह चल रहा था। नृत्यांगनाओं के नृत्य के समय खुले एक युवक द्वारा फायरिंग की गई। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के एक ग्राम में आयोजित एक व्यक्तिगत समारोह कार्यक्रम में नृत्यांगनाओं का कार्यक्रम चल रहा था। सी समय स्टेज पर चढ़कर एक युवक द्वारा नाजायज असलहे से फायरिंग की गई। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। फायरिंग के वायरल वीडियो के संबंध में जब कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है फायरिंग करने वाले युवक की तलाश कर उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...