दरभंगा, जुलाई 4 -- दरभंगा। शिक्षा भवन में गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में दरभंगा से स्थानांतरित हो चुके डीपीओ संदीप कुमार रंजन एवं मो. जमाल मुस्तफा को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। समारोह में डीईओ केएन सदा, डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर, प्रधान लिपिक परवेज अहमद, एजाज वारिस, राघव आनंद, चंदा कुमारी सहित शिक्षा भवन के सभी कर्मी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर स्थापना शाखा में भी डीपीओ संदीप रंजन के लिए भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में भी डीईओ केएन सदा ने बक्सर में डीईओ के पद पर पदस्थापित हुए श्री रंजन के सम्मान में कई बातें कही। डीईओ ने कहा कि उनके जाने से अगर सर्वाधिक तकलीफ किसी को होगी तो वह मुझे होगी। इस अधिकारी की भरपाई किसी से नहीं हो सकेगी। समारोह को जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विनय कुमार झा ने भी संबोधित किया। यहां स्थापना क...