गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम। सेक्टर-22 के रोटरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्कॉलर बैज और अलंकरण पुरस्कार समारोह-2025 आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत अलौकिक दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद नृत्य प्रदर्शन हुआ। जिसका शीर्षक उत्साह-प्रेरणा था। जिसमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प, रचनात्मकता और अटूट प्रतिबद्धता के महत्तव पर प्रकाश डाला गया। अलंकरण समारोह एक महत्वपूर्ण क्षण था, क्योंकि जूनियर और सीनियर छात्र नेताओं को सम्मान और उत्तरदायित्व सौपें गए, जिसका समापन एक संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह में हुआ। नेतृत्व और छात्र प्रशासन का उत्तरदायित्व संभालते हुए, शौर्य ठाकुर को सत्र 2025-26 के लिए हेड बॉय (सीनियर) और दर्श भारद्वाज को हेड बॉय (जूनियर)और आरना नीति पुष्कर को हेड गर्ल (सीनियर) और हिमानी या...