अंबेडकर नगर, फरवरी 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बाबा रामशरण दास बालिका विद्यालय शंकरगढ़ में मंगलवार को समारोह पूर्वक प्रतिभा का सम्मान हुआ। कक्षा में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाली सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सुरजीत वर्मा रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य निर प्रसाद शर्मा ने की। प्रबंधक महंत डॉ चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने बेहतर शिक्षा और व्यवस्था का आश्वासन दिया। बालिकाओं ने नाटक, प्रहसन, भांगड़ा नृत्य, लोकगीत, राजस्थानी गीत, बिरहा समेत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त तथा पिछले वर्ष अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। प्रमुख रूप से दिलीप गुप्ता, शबाना न...