मोतिहारी, जनवरी 22 -- मोतिहारी,.। गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल व नगर आयुक्त आशीष कुमार ने बुधवार को स्थित गांधी मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया । गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पेयजल की व्यवस्था के लिए जरूरी संख्या में आकलन कर हैंडपंप लगाने, अस्थाई शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान डीएम ने गांधी मैदान में लगाए गए जिम एवं खेलकूद से संबंधित इक्विपमेंट टूल्स का भी निरीक्षण किया। उसकी जानकारी ली गई । साथ ही गांधी मैदान में खेल रहे बच्चों से बातचीत कर उनके लिए और अन्य जरूरी व्यवस्था की भी जानकारी ली गई। राष्ट्रगान व सांस्कृतिक टीमों की हुई स्क्रीनिंग : जिला प्रशासन के तत्त्वावधान मे...