अररिया, जनवरी 14 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौजहा में प्रधानाध्यापक विजय कुमार के स्थानांतरण के मौके पर बुधवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों एवं स्थानीय लोगों ने विद्यालय में उनके योगदान की सराहना की। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी नवीन कुमार यादव ने कहा कि विजय कुमार अपने एक दशक की सेवा काल के दौरान विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ अनुशासनात्मक वातावरण को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। वहीं सेवा निवृत शिक्षक भुवनेश्वरी यादव ने कहा कि अपने सेवा कल के दौरान प्रधानाध्यापक विजय कुम...