बेगुसराय, मई 3 -- बीहट, निज संवाददाता। देवना स्थित राष्ट्रीय मजदूर संघ के कार्यालय में शनिवार को इंटक का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इंटक के जिलाध्यक्ष चुनचुन राय ने कहा कि इंटक सदैव देश के संगठित व असंगठित क्षेत्र के मेहनतकशों के हक व अधिकार के साथ साथ उनके जीवन की बेहतरी के लिए सदैव संघर्ष किया है और आगे भी करती रहेगी। 3 मई 1947 को इंटक की स्थापना हुई थी और इसके प्रथम अध्यक्ष आचार्य जे. बी. कृपलानी थे। श्रीराय ने केन्द्र की मोदी सरकार को कार्पोरेट परस्त करार देते हुए कहा कि केन्द्र की श्रमिक विरोधी नीति के कारण श्रमिकों व मजदूरों का लगातार शोषण हो रहा है। श्रीराय ने संयुक्त केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल करने का आह्वान भी किया। मौके पर अशोक शर्मा, मो. जमाल खान, संतोष कुमार, मो. फिरोज, ...