मैनपुरी, नवम्बर 3 -- जिले के समायोजित शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिक्षकों ने अपने समायोजन के बाद पुनः वापसी संबंधी प्रस्तावों को रोकने की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि 26 जून को जारी हुई समायोजन सूची महानिदेशक के निर्देश पर पारदर्शिता एवं प्रक्रिया के तहत तैयार की गई थी। इस सूची के अनुसार शिक्षकों को उन विद्यालयों में समायोजित किया गया। जहां शिक्षक संख्या अत्यधिक कम थी। ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि समायोजित शिक्षक लगभग चार माह से अधिक समय से अपने नए विद्यालयों में कार्यरत हैं और शिक्षण कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं। अब उनकी पुनः वापसी की चर्चा से विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात (पीटीआर) बिगड़ेगा तथा शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। वापसी के लिए किसी भी प्रकार की कार्रवाई न्यायोचित नहीं होगी। शिक...