सहारनपुर, जनवरी 7 -- समायोजन प्रक्रिया में परिषदीय अध्यापकों के साथ परेशानियों को लेकर बुधवार को शिक्षकों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि बीते दिन विकास भवन में हुई समायोजन प्रक्रिया में शिक्षक चयन के मानक अस्पष्ट रहे, साथ ही प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों का समायोजन बिना टेट पास किए किया गया। शिक्षकों का आरोप है कि कई विद्यालयों में कार्यमुक्त अध्यापकों को वापस समायोजित नहीं किया गया और एकल विद्यालयों की समस्याओं को दरकिनार कर समायोजन किया गया। इसके अलावा, दिव्यांग, महिला और सामान्य पुरुष शिक्षकों के चयन में मूल सिद्धांतों का पालन नहीं हुआ। शिक्षकों ने प्रशासन से समायोजन प्रक्रिया को स्थगित कर, प्रदेशभर में एकल विसंगति और व्यवहार नीति के तहत प्रक्रिया फिर से कराने की मांग की है। इस प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं...