प्रयागराज, अप्रैल 20 -- घुंघरू प्रशिक्षण संस्थान व संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित 15 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का समापन रविवार को सैनिक बाल विकास इंटर कॉलेज, न्यू कैंट परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि कर्नल एपीना मुखोपाध्याय व विशिष्ट अतिथि एमएसएमई की चेयरमैन डॉ. विभा मिश्रा रहीं। समापन पर विद्यार्थियों ने भजनों व कथक की मनमोहक प्रस्तुति दी। संस्थान की प्रमुख मीना खन्ना ने कार्यशाला की महत्ता बताई। संचालन संतोष पांडेय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...