सीतामढ़ी, फरवरी 19 -- सीतामढ़ी। एसआरके गोयनका कॉलेज में खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्ेश्य से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों के लिए खेल टीशर्ट का विमोचन किया गया। प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह नेकहा कि कॉलेज में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टीशर्ट वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का एक समान ड्रेस एकता और अनुशासन का प्रतीक है। इससे खिलाड़ी अधिक प्रोत्साहित और प्रेरित होंगे। खेल विभाग के सचिव आनंद बिहारी ने कहा कि इससे बच्चों में खेल के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी। मौके पर खेल विभाग के समन्वयक डॉ. प्रभाकर कुमार, मो. सनाउल्लाह, प्रो. राकेश कुमार, प्रो मुकेश कुमार, सहायक संजय कुमार, संजीव सिंह, सुजीत झा, संजय सिंह, देवेंद्र यादव, रंजीत कुमार, अनिल ठाकुर, दिलीप कुमार, मधुरेंद्र...