चाईबासा, जून 5 -- चाईबासा। एसीसी अडानी प्रबंधन झींकपानी और झारखंड जेनरल कामगार यूनियन झींकपानी के साथ द्विपक्षीय वार्ता बुधवार को हुई। यूनियन की ओर से झींकपानी जिला परिषद सदस्य सह झारखंड जेनरल कामगार यूनियन अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा और अन्य मौजूद थे। यह वार्ता लोडिंग अनलोडिंग मजदूरों के समान काम समान वेतन का मांग को लेकर हुई। यह मामला सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय चाईबासा के समाने पिछले कई महीनो से चलते हुए आ रहा है। इस बीच एसीसी प्रबंधन ने सहायक श्रम आयुक्त से यूनियन के द्विपक्षीय वार्ता कर मामला को निपटारा करने का मांग की गई थी। वार्ता में यूनियन के अध्यक्ष जॉन मेरा मुंडा ने मजदूरों के हित पर मांगों को पूरा करने का मांग को दोबारा रखा। कंपनी प्रबंधन ने कहा कि इसके लिए हेड ऑफिस अहमदाबाद में वार्ता चल रही है। कंपनी ने मांग किया कि एक महीना का और ...