मधेपुरा, सितम्बर 24 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। समान काम का समान वेतन, पेंशन, ग्रेच्युटी देने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने धरना दिया। कृषि वैज्ञानिकों ने उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की। केवीके के कृषि वैज्ञानिकों, अधिकारियों व कर्मियों ने मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में धरना देते हुए अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। धरना पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए केवीके के प्रभारी व वरीय वैज्ञानिक डॉ. सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि परोड़ा उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों के अनुरूप वन नेशन, वन केवीके नीति का क्रियान्वयन केन्द्र व राज्य सरकार करें। उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा गैर कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपेक्षा करने का आ...