प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की चौथी पुण्यतिथि रविवार को बाघंबरी मठ में श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर देशभर से आए साधु-संत जुटे। मठ के महंत बलवीर गिरि, निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर व महामंडलेश्वरों ने समाधि पूजन किया। विधिविधान के साथ समाधि का अभिषेक किया गया। संतों व ब्राह्मणों ने महंत की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रार्थना की। पंच परमेश्वर व महामंडलेश्वरों ने गृह शांति और विष्णु सहस्त्र हवन किया। महंत बलवीर गिरि ने कहा कि गुरुजी अपने विचारों व कार्यों के माध्यम से सदैव हमारे बीच मौजूद रहेंगे। पूजन व अभिषेक के बाद हजारों की संख्या में प्रसाद वितरित किया गया। खास बात रही कि चंद्रग्रहण के सूतक काल की वजह से प्रसाद का कार्यक्रम दोप...