फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- नूंह। जिला मुख्यालय पर लगे समाधान शिविर में नगराधीश हिमांशु चौहान ने सोमवार को जिलेभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। शिविर में बिजली, पानी, जलभराव, वृद्धावस्था पेंशन और परिवार पहचान पत्र में आय घटाने जैसी शिकायतें सामने आईं। नगराधीश ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर सोमवार और गुरुवार को सचिवालय सभागार में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक शिविर आयोजित किया जाता है, जहां लोगों को राहत देने पर पूरा जोर है। इस बार शिविर में कुल 21 शिकायतें दर्ज हुईं, जिन पर जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया। नगराधीश ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता को समय पर राहत देना है। शिविर में डीएसपी पृथ्वी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...