फरीदाबाद, जून 9 -- नूंह। लघु सचिवालय में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 9 नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शिकायतें सुनीं। शिविर में आई शिकायतों में पहचान पत्र सुधार, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, बिजली, सीवर समस्या, नगर परिषद और राजस्व विभाग से संबंधित मामले शामिल थे। कुछ शिकायतें सार्वजनिक असुविधाओं से जुड़ी थीं। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी बन गए हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की शिकायत का समयबद्ध और प्रभावी समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याएं रख स...