फरीदाबाद, जून 26 -- नूंह। गुरुवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में 24 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकतर का मौके पर समाधान कर दिया गया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने नागरिकों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को प्राथमिकता से निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब लोगों को शिकायतों के समाधान के लिए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर नहीं जाना पड़ता, बल्कि एक ही जगह पर अधिकारियों से सीधा संवाद कर समस्याओं का हल मिल रहा है। शिविर में जल आपूर्ति, पेंशन, भूमि विवाद व सामाजिक योजनाओं से जुड़ी शिकायतें सामने आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...