गोंडा, फरवरी 17 -- गोण्डा। पावर कार्पोरेशन की महत्वाकांक्षी एक मुश्त समाधान योजना की तिथि में इजाफा कर दिया गया है। अब उपभोक्ता 28 फरवरी तक ब्याज माफी बिलों की अदायगी करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। बीते 15 दिसम्बर से लागू से योजना अब तक तीन बार बढ़ाई जा चुकी है। मुख्य अभियंता एमपी सिंह ने बताया कि योजना के करीब 80 करोड़ रुपये बकाएदारों से जमा कराए गए हैं। वहीं मंडल में सवा लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...