चंदौली, फरवरी 27 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की ओर से उपभोक्ताओं को बिजली बिल के बकाए को जमा करने के लिए चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना अब 28 फरवरी शुक्रवार तक चलेगी। उपभोक्ता बिजली बिल का लाभ लेने के लिए इन दो दिनों में अपना पंजीकरण कराकर इसका लाभ उठा सकते हैं। बिजली विभाग का कहना है कि बिजली बिल जमा नहीं करने पर एक मार्च से कनेक्शन काटने का अभियान चलेगा। जरूरत पड़ने पर बिजली थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। पीडीडीयू नगर क्षेत्र में बेचुपुर में 254 बकायेदारों में से 98 लोगों ने, चंदासी में 629 में से 200, धरना के 73 में से 30, गिघौली के 181 में से 88, कूड़े खुर्द 104 में से 39 ने ही अपना पंजीकरण कराकर बिल जमा किया है। नगरीय क्षेत्र के महमूदपुर के 284 में से 155 सुभाष नगर के 154 में से 57, नई बस्ती के 292...