बांदा, सितम्बर 20 -- बांदा। संवाददाता बुंदेलखंड किसान यूनियन (अराजनैतिक) के द्वारा चौसड़ साधन सहकारी समिति (बी-पैक्स) में किसानो को खाद वितरण में हो रही अनियमितता के खिलाफ मंगलवार से पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर हैं। बुंदेलखंड किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोतीलाल द्विवेदी ने बताया कि पांच दिन बीत चुके हैं। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आया। मांग की है कि समिति में सचिव को हटाकर नए सचिव की नियुक्ति की जाए। यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो यूनियन धरना-प्रदर्शन एवं चक्का जाम करने को बाध्य होगा। इस दौरान मुकेश सिंह, पंकज मिश्रा, राजू द्विवेदी, लखन रैकवार आदि किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...