लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- शनिवार को थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसान इंटर कॉलेज, फरधान की कक्षा 8 की छात्रा शिवानी तिवारी को 1 दिन के लिए समाधान दिवस प्रभारी बनाया गया। छात्रा शिवानी तिवारी ने समाधान दिवस में उपस्थित होकर समस्याओं को सुनने और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का कार्य किया। थाना समाधान दिवस में किसान इंटर कॉलेज, फरधान की अन्य छात्राएं भी सम्मिलित हुईं। उन्हें तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक फरधान तथा लेखपालों द्वारा विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों, सरकारी योजनाओं तथा महिला अधिकारों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...