लखीमपुरखीरी, मई 24 -- भीरा, संवाददाता। भीरा में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर बारह शिकायतें आई जिनमें दस राजस्व विभाग की तथा दो पुलिस विभाग से संबंधित थी। सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस टीमों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर गोला एवं पलिया तहसीलों के लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षकों सहित कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार मलिक तथा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...