अयोध्या, जुलाई 5 -- रुदौली। रुदौली तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के न आने से फरियादियों में मायूसी छा गई। हालांकि विधायक रामचंद्र यादव और एसडीएम अशोक कुमार सैनी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। रूदौली क्षेत्र के ठाकुरान फागुनी की दुर्गावती ने गांव के सुखराम, गयादीन व तिलकराम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन के जाने की शिकायत की, बड़नपुर खुर्द फगौली कुर्मियांन के फूलचंद ने खलिहान की भूमि पर गांव के तिलकराम पर अवैध अतिक्रमण किए जाने, गोगवारा मजरे पारा पहाड़पुर के विक्रमादित्य ने शौचालय व निशुल्क बोरिंग की जांच कराए जाने की मांग की। इसी तरी अन्य फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाई। कुल 189 शिकायतें आईं। इसमें 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार विजय कुमार गुप्त, सीएमओ सुशील कुमार बानियान, बीडीओ रुदौली अमित कुम...