गोरखपुर, जनवरी 24 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना में नवागत थानेदार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर कोहड़ी बुजुर्ग निवासी तलाकशुदा महिला का मामला सामने आया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने अवैध संबंधों के चलते उसके साथ क्रूरता की और 15 जनवरी को मौखिक रूप से तीन तलाक देकर बच्चों समेत घर से निकाल दिया। विरोध पर मारपीट और धमकीदी गई। समाधान दिवस में कुल चार मामले आए, जिनमें एक का मौके पर निस्तारण हुआ। एसओ राकेश रोशन सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...