कौशाम्बी, अगस्त 11 -- मंझनपुर, संवाददाता जिले के सभी थानों में सोमवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सभी थानों में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने बैठकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर कई शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने करारी थाना में बैठकर लोगों की शिकायत सुनी। इस मौके पर चार फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना। एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कराया गया, बाकी अन्य शिकायतों को पुलिस व प्रशासन की टीम को सौंपा गया। साथ ही निर्देश दिया गया है कि टीम जांच कर गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करेगी। इसके बाद इस मामले की दोबारा शिकायत नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...