बांदा, दिसम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता जिलाधिकारी जे.रीभा की अध्यक्षता में होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर जारी कर दिया गया है। बताया कि सदर तहसील में सात मार्च, 16 मई, एक अगस्त, 17 अक्टूबर, बबेरू में 3 जनवरी, 21 मार्च, छह जून, 15 अगस्त, सात नवंबर, नरैनी में 17 जनवरी, चार अप्रैल, 20 जून, पांच सितंबर, 21 नवंबर, अतर्रा में सात फरवरी, 18 अप्रैल, चार जुलाई, 19 सितंबर, 15 दिसंबर, पैलानी में 21 फरवरी, दो मई, 18 जुलाई, तीन अक्टूबर, 19 दिसंबर को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...