प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 9 -- प्रतापगढ़। सदर तहसील सभागार में सोमवार को एसडीएम नैंसी सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ। इसमें कुल 98 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इसमें से छह शिकायतों का निस्तारण अफसरों ने मौके पर करा दिया। एसडीएम ने सम्बंधित अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि मौके का मुआयना करने के बाद शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। यदि एक ही शिकायतें बार बार आएंगी तो सम्बंधित अफसर की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार सुप्रिया चतुर्वेदी, सीओ सिटी शिवनारायणवैश, नायब तहसीलदार आंनद कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...