बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की समीक्षा हुई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता डीएम रवीश गुप्ता ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो। आईजीआरएस पोर्टल आम नागरिकों को शिकायत दर्ज कराने का प्रभावी माध्यम उपलब्ध कराता है। प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से शिकायतों का निस्तारण करें। डीएम ने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि लंबित शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करें। समाधान की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाए। केवल औपचारिक निस्तारण करने के बजाय ...