हल्द्वानी, मार्च 9 -- हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति ने रविवार को महिला दिवस मनाने के साथ गोष्ठी आयोजित की। जिसमें समाज सेवा और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। संस्था अध्यक्ष नवीन पंत ने कहा कि सारथी की असली ताकत माताएं और बहनें हैं, जो पूरी निष्ठा से संस्था कार्यों को सफल बनाती हैं। इस अवसर पर महिलाओं को गिफ्ट पैक, नीब करौरी महाराज का चित्र और पटका देकर सम्मानित किया। यहां सचिव ज्ञानेन्द्र जोशी, संरक्षक योगेश पांडे, दीक्षा, हेमा, मीना, गीता बेलवाल, भावना, शीला, बबिता, वर्षा, रामा, डॉ. दीप्ति जोशी, सोना तिवारी, बीना जोशी, संतोष गौड़, जयप्रकाश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...