मधेपुरा, अगस्त 14 -- मधेपुरा, निज प्रतिनिधि। एनसीसी की ओर से मंगलवार को पार्वती विज्ञान महाविद्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. पवन कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन युवाओं के महत्व को समझाने और उनकी समस्याओं पर ध्यान देने के लिए खास होता है। युवा देश का भविष्य होते हैं, इसलिए उनकी ताकत, उम्मीदों और उनकी परेशानियों को समझना बहुत जरूरी है। यह दिन युवाओं को प्रोत्साहित करने, उनकी क्षमताओं को विकसित करने और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने का अवसर देता है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के मुद्दों पर ध्यान देना, सरकारी तथा अन्य संगठनों को युवाओं की मदद करने के लिए प्रेरित करना है। एनसीसी के एएनओ डॉ. सुजीत कुमार ने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय य...