अमरोहा, अगस्त 29 -- गजरौला। प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के मीडिया विंग के राष्ट्रीय संयोजक बीके डा.शांतनु भाई ने नगर के मोहल्ला अवंतिका नगर स्थित केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल युग के मीडिया एवं मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता न सिर्फ समाज में परिवर्तन लाती है बल्कि हमारे जीवन में भी सुखद अनुभूति का अहसास कराती है। इसलिए पत्रकारों को अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी पत्रकारिता की दिशा सकारात्मक रखनी होगी, तभी वह पत्रकारिता का धर्म निभा पाएंगे। कहा कि मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता समय की मांग है। मीडिया के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं। इससे हम खुद के साथ समाज को भी बदल सकते हैं। उन्होंने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया विंग द्व...