गंगापार, सितम्बर 7 -- रविवार को कांग्रेस गंगापार के जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में बहरिया थाना के वीरभानपुर में संगठन सृजन अभियान की एक बैठक आयोजित की गई। लोगों को संबोधित करते हुए अहमद ने कहा की आज जब देश में चारों ओर अराजकता, महंगाई और बेरोजगारी व्याप्त है। देश की जनता बदहाली और परेशानी झेल रही है। लेकिन भाजपा सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। भाजपा सरकार नफरत और द्वेष फैलाकर जनता को जाति, बिरादरी, हिंदू, मुस्लिम, मंदिर, मस्जिद, धर्म संप्रदाय आदि में बांटकर शासन में बने रहकर राजनीति चला रही है। मौके पर उर्मिला सिंह, कमला विश्वकर्मा, सूफिया बानो, सहाना बेगम, नन्दलाल विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, अर्चना देवी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...