बागपत, अक्टूबर 7 -- भागौट गांव में समाजवादी पार्टी की पीडीए चौपाल में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि समाज में एकजुटता जरूरी है। प्रदेश आज शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार के लिए परेशान है। सत्ता परिवर्तन से ही प्रदेश खुशहाल होगा। भगौट गांव मे मंगलवार को फौजी फार्म हाऊस में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित पीडीए जन चौपाल मे बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग शामिल हुए। सभा मे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे। जहां उन्होने भाजपा सरकार की नीतियो पर तीखे प्रहार किए। उन्होने रोजगार, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था और को लेकर सरकार की विफलताओ को जनता के सामने रखा। कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर हर जिले और हर गांव मे पीडीए दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा ...