एटा, अगस्त 10 -- लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन ने निधौलीकला के गांव चंद्रभानपुर में लक्ष्य शिक्षा राहत कोष फाउंडेशन संरक्षक अमरपाल सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी ली। पीड़ित परिवार को लक्ष्य टीम संरक्षक अमरपाल सिंह लोधी ने आर्थिक सहायता रूप मेंRs. दो लाख, 1,30 हजार रुपये लीगल एडवाइजरी के लिए दिए। रविवार को लक्ष्य सरंक्षक अपनी टीम पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकर्ता चंद्रभानपुर पहुंचे। वहां मृतक के परिवरीजन पिता मोहर सिंह से प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना समाज में पूरे भारत में अगर कहीं होती है, लक्ष्य फाउन्डेशन टीम इसका पुरजोर विरोध करेगी। राष्ट्रीय महामंत्री पूरन सिंह पटेल, होडल सिंह, चंपाराम वर्मा, जिलाध्यक्ष लक्ष्य उमेश राजपूत, चंद्रशेखर शास्त्री, देवदत्त आचार्य, आनंद लोधी, जयसिंह वर्मा, प्रवेंद्र राणा, रामसेवक पहलवान, ज्...